पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा जी और वृक्ष मानव विशेश्वर दत्त सकलानी जी का भाव पूर्ण स्मरण कर पौधे रोपे गए

नई टिहरी : विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद श्रद्धेय सुंदरलाल बहुगुणा जी के आवास कोटी कलोनी के सन्निकट साफ सफाई और फलदार पौधो का रोपण किया गया।
इस अवसर की शुरुआत प्रातः 9बजे महान विभूति पदमश्री सुंदरलाल बहुगुणा जी और वृक्षमानव विशेश्वर दत्त सकलानी जी का भावपूर्ण स्मरण कर उनके दिव्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी के अध्यक्ष और व्यापार मंडल कोटी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार जी, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट,महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महामंत्री श्रीमती दर्शनी रावत,गंगा बोट यूनियन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, मनोज रावत, विवेक पंवार, शैलेंद्र कांत, सौरव, सुरेंद्र मुंडानी, सलीम, प्रदीप, बीरू, मूर्ति चौहान, अजय राणा, कांवल अरोड़ा, सूरज, संदीप पंवार आदि ने वृक्षारोपण किया।