पर्यावरण दिवस पर पूर्व सैनिकों ने मंदिर परिसर में की सफाई, बालासौड ट्रेन हादसे के मृतकों के लिए जताया शोक

उत्तरकाशी : सोमवार को विश्वनाथ पुर्व सैनिक कल्याण समिति संगठन के सदस्यों द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहुंचकर सबसे पहले बालासौड ट्रेन हादसे में हताहत हुए प्राणियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। संगठन के सदस्यों ने घायलों की जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की और तद उपरांत संगठन की पूजा अर्चना के बाद एक घंटे तक मंदिर परिसर की सफाई की गई।
सदस्यों ने इसके बाद ग्रामसभा संगराली में शिव महापुराण में शामिल होकर भगवान कंडार देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विश्वनाथ पुर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह ने बड़ी संख्या में पहुंचे पूर्व सैनिकों का शुक्रिया किया और कहा कि भविष्य में ऐसी ही एकता का संदेश दिया जाएगा। इस अवसर पर समस्त विश्वनाथ पुर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी गोपेश्वर प्रसाद भट्ट व समस्त पुर्व सैनिक उपस्थित रहे।