मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व सैनिक

उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दो दिवसीय दौरे के दौरान आज मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी व विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के संरक्षक मेजर आर. एस जमनाल. साहब, सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह साहब समिति के सबसे बुजुर्ग कप्तान लाखीराम नौटियाल साहब, सूबेदार मेजर जयान्द जोशी साहब, सूबेदार राम सिंह राणा, प्रशासनिक अधिकारी इन्द्रमणि भट्ट, कोषाध्यक्ष चन्द्रमोहन सिंह पंवार, पूर्व सैनिक जिला पूर्व सैनिक शम्भू सिंह पंवार मीडिया प्रभारी गोपेश्वर प्रसाद भट्ट उपस्थित रहे। समस्त पुर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए हमारे संरक्षक मेजर जमनाल साहब वा अध्यक्ष महोदय जी ने शहीद स्मारक पुलिस लाइन ज्ञानसू जो कि अभी सही ढंग से नहीं बना उसको बनवाने का आश्वासन दिया और वहां पर एक गार्ड रूम बनवाने के लिए गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान को विधायक निधि से बनवाने के लिए बोला इसके लिए भूतपूर्व सैनिक मुख्यमंत्री धामी जी का आभारी हैं।