दुखद : पिथौरागढ़ में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, आठ की मौत और दो घायल
पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बोलेरो खाई में गिर गई। हादसे में आठ लोगों की मौत की सूचना है, जबकि दो घायल हो गए हैं। मौके के लिए टीम रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले के सामा से कुछ लोग पूजा के लिए जा रहे थे भारी बारिश से सड़क पर कटाव होने के कारण ड्राइवर ने गाड़ी को साइट से निकालने की कोशिश की लेकिन गाड़ी का एक पहिया सड़क से बाहर चला गया जिससे गाड़ी गहरी खाई में पलट गई।
दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्यों में जुटे हुए हैं। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है। दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार गाडी में कुल 12 लोग सवार थे, हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है। प्रशासन द्वारा SDRF, NDRF की टीमें मौके पर भेजी जा रही है।