पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन: हरकी पैड़ी से कांवड़ यात्रा प्रारंभ
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (nmops) उत्तराखंड की सचिवालय कोर कमेटी के क्रांतिकारी सदस्य कपिल कुमार चौहान, टीक राज सिंह, योगराज सिंह, हरीश सिंह, अमित कुमार, निजी सचिवगण आज हरिद्वार हरकी पैड़ी में कांवड़ यात्रा प्रारंभ करने पहुंचे।
प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली ने कहा कि सचिवालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लामबंद हो रहे हैं इसी क्रम में सचिवालय के साथी आज पुरानी पेंशन बहाली के लिए कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा हरिद्वार हरकी पैड़ी से प्रारंभ होकर ऋषिकेश होते हुए प्रसिद्ध नीलकंठ मंदिर पहुंचेगी सभी साथी इसमें पदयात्रा के माध्यम से नीलकंठ पहुंचकर भगवान से पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रार्थना करेंगे।
मां गंगा और भगवान भोलेनाथ से यह प्रार्थना करेंगे कि हमारे देश की सरकारों को सद्बुद्धि आए और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे को समस्त कर्मचारियों की जन भावनाओं को देखते हुए, हिमाचल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड एवं पंजाब राज्य की तरह उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाल करेंगे।
क्रांतिकारी साथियों द्वारा इस तरह के कार्यक्रम, पद यात्रा,धार्मिक यात्रा और अन्य प्रकार के लोकतांत्रिक कार्यक्रम आयोजित कर कर्मचारियों को जागृत किया जा रहा है। ताकि एनएमओपीएस के बैनर तले सभी लोग एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को लड़े, जिससे सेवानिवृत्ति के बाद सभी अधिकारी कर्मचारी शिक्षक सम्मान के साथ अपना जीवन निर्वहन कर सकें।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली, प्रदेश महामंत्री मुकेश रतूड़ी, प्रदेश कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, प्रसार सचिव हर्षवर्धन जमलोकी, मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी एवं सचिवालय शाखा के अध्यक्ष श्री दीशांत सिंह, श्री मगन चंद राणा, चंद्रमोहन डोभाल, मयंक बिष्ट, प्रोमिला कोठारी, रमा शंकर सिंह, श्री पंकज मिश्रा, अशोक पांडे, अशोक मिश्रा, बृजेश सिंह, धर्मेंद्र द्विवेदी, संजय शर्मा, प्रमोद कुमार, राजेंद्र रतूड़ी, सुनील गुसाईं, ममता आर्य, उषा गोस्वामी, नीता जयराज, नीता बिष्ट, रणजीत सिंह रावत, हुकुम सिंह चौहान, कोमल हुडिया राजकुमार पाठक, गौरव सेमवाल, मनीष बिष्ट, संतोष सिंह, पंकज नेगी,अंकिता सैनी, पुष्पेंद्र पवार, संजय वर्मा, सुमित नौटियाल, पुष्पा भट्ट, कमलेश जोशी, दिवाकर पंत, कपिल गंगवार, तुलसी पचोली,दिनेश ढींग, दीपक बिष्ट, सुरेंद्र रावत, शशिकांत,चित्रेश मित्तल आदि सदस्यों द्वारा कावड़ यात्रा के साथियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई और उम्मीद जताई गई कि सरकार शीघ्र राज्य में पुरानी पेंशन बहाल करेगी।