90 आपदा प्रभावित लाेगाें काे प्रतापनगर के विधायक ने की इस तरह मदद

दैवीय आपदा से प्रभावित तहसील प्रतापनगर क्षेत्र के 90 आपदा प्रभावित लाेगाें काे प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने एक एक तिरपाल एंव छाता की मदद दी और कहा कि आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद की जायेगी।
साेमवार काे तहसील मुख्यालय मे विधायक नेगी ने पटट्टी उपली रमाेली, राैणद रमाेली, भदूरा एंव ओण के 90 आपदा प्रभावित परिवाराें काे मदद देते हुए कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित लाेगाें की समस्या के प्रति गंभीर नही है उन्हाेने आपदा के कारण क्षेत्र मे लाेगाें के घर ,आंगन, खेती सहित स्कूलाें मे भारी नुकसान हुआ है परंतु राज्य सरकार द्वारा आपदा प्रभावित परिवाराें काे बहुत की न्यून धनराशि की सहायता दी जाती है जाे कि बढती मंहगाई एंव बेराेजगारी के दाैर मे ऊंठ के मुंह मे जीरा है उन्होंने राज्य सरकार से आपदा प्रभावित लाेगाें की सहायता राशि बढाने एंव शीघ्र आपदा पीडिताें की सुध लेने की मांग की है।
इस माैके पर उपजिलाधिकारी प्रेम लाल, तहसीलदार राजेंद्र गुनसाेला, मुरारी लाल खंडवाल, मान सिह राैतेला, दयाल सजवाण, प्रवीण पंवार, गजेंद्र रावत, परमवीर पाखरियाल, त्रिलोक बिष्ट, आदि माैजूद थे।