उत्तराखंड
9 अगस्त को उत्तराखंड में भू क़ानून को लेकर होगा मुख्यमंत्री आवास घेराव
उत्तराखंड में सशख्त भू क़ानून की मांग को उत्तराखंड क्रांति दल राज्य निर्माण से ही करता रहा हैं। आर्टिकल-371 उत्तराखंड में लागू करने का मुख्य मुददा रहा हैं। राज्य के 23 वर्ष बनने के बाद राज्य की भूमिया बिक चुकी हैं या भू माफियों के अधीन ही चुकी हैं।
राज्य की भूमि खुर्द बुर्द हो चुकी हैं। दिनांक 09-08-2023 को उत्तराखंड में भू क़ानून को लेकर उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के आह्वान पर मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को दल के द्वारा पूर्ण समर्थन हैं। घेराव कार्यक्रम में पार्टी के माननीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी जी,संरक्षक श्री दिवाकर भट्ट, श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार, श्री बी डी रतूड़ी, श्री सुरेन्द्र कुकरेती जी सहित दल के सभी पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे।