कर्णप्रयाग महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत कर दी गई अनेक जानकारियां
कर्णप्रयाग: डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में नवप्रवेशित छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि नवागंतुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय के विषय में एवं नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पाठ्यक्रम के विषय में समग्र जानकारी दी जा सके ।
कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य प्रो. के. एल. तलवाड़ ने अपने संबोधन में महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं जानकारी दी। एनएसएस, एनसीसी,गर्ल्स कॉमन रूम,कॅरिअर काउंसलिंग, पुस्तकालय,वाचनालय,यूनिफाॅरम, वार्षिक पत्रिका, क्रीड़ा समारोह,एंटी रेगिंग सैल आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे जिसमें विज्ञान संकाय, कला संकाय के सभी प्राध्यापक एवं वाणिज्य संकाय के सभी प्राध्यापकों ने अपने विभाग से संबंधित जानकारियां नए छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई। इस कार्यक्रम में डॉ. आर.सी. भट्ट, डॉ. एम. एस. कंडारी, डा. पंकज, डा. कीर्तिराम डंगवाल, डा. हरीश बहुगुणा आदि सहित बड़ी संख्या में बीए व बीकाम प्रथम सेमेस्टर के नवप्रेशित विद्यार्थी मौजूद रहे।