रुद्रप्रयाग। जिला अस्पताल से एक मरीज रातोंरात लापता हो गया। जबकि अस्पताल प्रशासन को इसकी कोई भनक नहीं लगी। इधर, परिजनों ने कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा ली है जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन भी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त को तहसील उखीमठ के सुरसाल निवासी 61 वर्षीय विक्रम सिंह कप्रवाण पुत्र स्व. नारायण सिंह कप्रवाण सीने में दर्द की शिकायत होने के चलते अस्पताल भर्ती हुए। उनके बडे बेटे जयवीर सिंह ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। दो दिन बाद उनका बेटा जयवीर 31 अगस्त को सुबह घर लौट गया। जबकि रात्रि को उनका छोटा बेटा उनके वार्ड में मिलने आया और करीब 9 बजे सोने के लिए होटल में चले गए। वहीं जब 1 सितम्बर को सुबह छोटा बेटा फिर जिला चिकित्सालय पहुंचा तो जिस वार्ड में उनके पिता भर्ती थे, वह बिस्तर खाली मिला।
परेशान बेटे ने आनन फानन में इसकी सूचना अपने बडे भाई को दी। सूचना के बाद मरीज विक्रम सिंह का बडा बेटा जयवीर चिकित्सालय पहुंचा और इसकी सूचना वहां के स्थानीय प्रशासन को दी। जिला चिकित्सालय प्रशासन द्वारा तत्काल इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई और इसके साथ ही परिजनों ने भी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की। कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा ली गई है। जबकि पुलिस चिकित्सालय में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है किंतु अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने घटना पर आश्चर्य व्यक्त किया। साथ ही जल्द खोजबीन की मांग की।
इधर सीएमएस डॉ दिग्विजय सिंह रावत कहा कहना है कि अस्पताल से मरीज लापता हुआ है। मरीज की स्थिति ठीक हो गई थी। बेटे के अस्पताल आने के बाद लापता होने की जानकारी मिली और शीघ्र पुलिस को सूचित किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस टीमें लगातार खोजबीन में लगी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। मामले से जुड़ी जानकारी जुटाते हुए जांच की जा रही है।