राज्य सभा सांसद के आवास पर घंटी बजाकर पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन प्रेषण किया
बुधवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ( NMOPS ), उत्तराखण्ड क. मा० सासंदों के आवास पर “घंटी बजाओं कार्यक्रम” के अन्तर्गत नरेश बंसल जी, मा० राज्य सभा सांसद के आवास पर घंटी बजाकर मा० सांसद जी को पुरानी पेंशन बहाली हेतू ज्ञापन का प्रेषण किया गया। मा० सांसद जी के साथ NMOPS के पदाधिकारियों द्वारा NPS तथा OPS के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी।
मा० सांसद जी द्वारा आश्वस्त किया गया कि कार्मिकों की इस ज्वलन्त समस्या को उनके द्वारा उचित प्लेटफॉर्म पर रखा जायेगा। प्रान्तीय महामंत्री NMOPS द्वारा मा० सांसद जी को बताया गया कि यह पुरानी पेंशन बहाली का आन्दोलन राष्ट्रीय स्तर पर श्री विजय कुमार बन्धु तथा उत्तराखण्ड में श्री जीतमणी पैन्यूली जी के नेतृत्व में चल रहा है।
घंटी बजाओं कार्यक्रम में इं० मुकेश रतूड़ी, महामंत्री NMOPS, जगमोहन सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष NMOPS, शान्तनु शर्मा, कोषाध्यक्ष NMOPS, इं० एस०एस० चौहान, प्रा० अध्यक्ष, उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, अनिल सिंह पंवार प्रा० महासचिव, उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग, मातवर लाल मण्डल महामंत्री मिनिस्ट्रीयल एसोसिऐशन लो०नि०वि पुष्कर राज बहुगुणा, प्रा० संयुक्त मंत्री NMOPS, सुनील गुंसाई, जनपद अध्यक्ष देहरादून NMOPS, हेमलता कजालिया, जनपद सचिव देहरादून NMOPS, पूरण सिंह राणा सिंचाई विभाग, विपिन चौहान सिंचाई विभाग, रूची पैन्यूली ब्लाक अध्यक्ष सहसपुर, सरिता रावत शिक्षा विभाग, अभिषेक मलिक प्रा० महामंत्री रेशम विभाग, आलोक जोशी शिक्षा विभाग, कविता रावत शिक्षा विभाग, पारूल थपलियाल शिक्षा विभाग, सुदेशना मेहर शिक्षा विभाग, देवेन्द्र कण्डारी शिक्षा विभाग, पंचम सिंह बिष्ट आदि अन्य उपस्थित रहें