जी०एस०टी० पंजीकृत व्यापारीयों के बीमा प्रकरण में निस्तारण की मांग की

उत्तराखंड राज्य के माननीय वित्त मंत्री जी एवं टिहरी जनपद के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी से विधानसभा कार्यालय में भेंट कर उन्हे पत्र सौंपकर जी०एस०टी० में पंजीकृत व्यापारीयों जिनकी सड़क दुर्घटनाओं सहित विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर उनके परिवारजनों द्वारा बीमा राशी हेतु राज्य कर विभाग मे़ं आवेदन किया गया है उनके त्वरित निस्तारण की कार्यवाही करवाये जाने का आग्रह किया गया!
माननीय वित्त मन्त्री जी द्वारा बीमा के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु राज्य कर आयुक्त महोदय को आवश्यक कार्यवाही करवाये जाने के निर्देश दिए गए! मेरा सभी व्यापारी प्रतिनिधि वन्धुओं से आग्रह है की उनके संज्ञान में यदि जी०एस०टी०में पंजीकृत व्यापारी दुर्घटनाओं की बीमा राशी का कोई लम्बित प्रकरणों जानकारी प्राप्त हो तो यथाशीघ्र संगठन के माननीय प्रदेश नेतृत्व के संज्ञान में लावें ताकी संगठन स्तर से राज्य कर विभाग से आवश्यक पत्राचार किया जा सके!
उल्लेखनीय है की संगठन के टिहरी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कण्डारी ने टिहरी जनपद के जी०एस०टी०में पंजीकृत दो व्यापारीयों की आगरखाल में सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिवार जनो को बीमा राशी प्रदान करवाये जाने का विषय संगठन के संज्ञान में लाया गया था जिस पर संगठन स्तर पर प्रभावी प्रयास किया जा रहा है!