महासर ताल में दो दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन होगा
विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर महासर ताल में भब्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बूढाकेदार क्षेत्र के पवित्र तीर्थ महासर ताल में रामकिशोर दास दिव्य तीर्थ महासरताल सेवा समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री रामचरित्र मानस पाठ, रुद्राभिषेक, बिष्णुसहस्त्र नाम पाठ, संकीर्तन भजन व बिशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी उक्त समिति के अध्यक्ष एवं क्षेत्र के सबसे कम उम्र के प्रधान जितेन्द्र गुसाईं के नेतृत्व वाले शिष्ट मण्डल ने एक मुलाकात में कही।
प्रधान जितेंद्र गुसाईं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि,महासर ताल में श्री राम किशोर दास दिव्य तीर्थ महासरताल सेवा समिति के द्वारा जन्माष्टमी के अवसर प्रत्येक वर्ष भब्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आयोजन का यह दूसरा वर्ष है। अयोजन समिति ने सभी श्रधालु अपनी गरिमामय उपस्थिति देने की अपील की।
नई टिहरी से Ghansali बूढाकेदार और बूढाकेदार से घंडियाल सौड तक मोटर वाहन से और उसके पश्चात लगभग 7 किमी पैदल। यात्रा यहीं से सहस्र ताल पैदल यात्रा भी निजी ब्यवस्था से की जाती है। कार्यक्रम 6 और 7 सितंबर को सुनिश्चित है।