उत्तरप्रदेश

टीएमयू एजुकेशन की पोस्टर प्रतियोगिता में प्रेरणा अव्वल

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन में एक राष्ट्र, एक दृष्टि, एक पहचान: गांधी जी पर पोस्टर प्रतियोगिता

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से गांधी जयंती पर एक राष्ट्र, एक दृष्टि, एक पहचान- गांधी जी पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी-बीएड की प्रेरणा ने प्रथम, सौम्या और अंशिका सिंधु ने द्वितीय एवम् उजाला कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मीनाक्षी सैनी, निहारिका सिंह, मीनाक्षी गंगवार, श्रुति पांडे, मेघा प्रकाश, सनफ नाज, सोफिया परवीन, सफीफा, प्रियांशी, बीएससी-बीएड और अमर्सन जॉय बीए-बीएड को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इससे पूर्व कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट के प्राचार्य श्री रविन्द्र देव ने बतौर मुख्य अतिथि, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि, डॉ. विनोद कुमार जैन आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि श्री रविंद्र देव ने स्टुडेंट्स को पोस्टर बनाने की बारीकियों को विस्तार से समझाया। उन्होंने पोस्टर चित्रण कला की सूक्ष्मता को ध्यान रखने पर जोर दिया। डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने स्टुडेंट्स को सत्य और अहिंसा के पुजारी बापू की चारित्रिक विशेषताओं को अंगीकार करने को कहा। उन्होंने बताया, कोई भी उपदेश तब तक प्रभावित नहीं होता, जब तक वे गुण हम में नहीं होते। प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार जैन ने कहा, आजादी की लड़ाई में बापू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बापू इस आंदोलन के महानायक थे। उन्होंने भारत वासियों को एकत्रित कर अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलकर देश को आजाद कराने में अहम योगदान दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुगंधा जैन, सह समन्वयक डॉ. शैफाली जैन, श्रीमती शिवांकी रानी के संग-संग फैकल्टीज़ और बीएससी-बीएड एवम् बीए-बी.एड के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button