उत्तराखंड

महिला एंव युवक मंगल दलाें काे विधायक निधि तहत एक-एक हैवी ग्रेंडर मशीने वितरित की गई

लंबगांव : प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने अपनी विधानसभा क्षेञ के पट्टी रैका, ओण, उपली रमाेली, रमाेली एंव भदूरा पट्टी के 90 ग्राम पंचायताें की महिला मंगल दल एंव युवक मंगल दलाें काे विधायक निधि याेजना के तहत एक-एक हैवी ग्रेंडर मशीने वितरित की

शनिवार काे फूल सिह बिष्ट राजकीय महाविधालय लंबगांव में आयाेजित महिला एंव युवक मंगल दलाें के सामुहिक मशीन वितरण कार्यक्रम में विधायक बिक्रम सिह नेगी ने कहा कि इस आधुनिक युग मे आज भी समय समय पर गांव में आयाेजित हाेने वाले शादी विवाह समाराेह, चूडाकर्म, एंव सामुहिक कार्यक्रमाें मे बनाये जाने वाले घरेलू उत्पादाें के विभिन्न व्यंजनाें मे पुरूषाें की अपेक्षा महिलाआें काे सिलवट्टाें मे दाल पीसने ,चटनी बनाने ,ग्रेबी बनाने मे बडी मेहनत करनी पढती है परंतु अब गांव गांव मे भी आधुनिक ताैर तरीकाें की मशीने उपलब्ध हाेने से जहां दाल पीसने ,चटनी ,ग्रेबी आदि तैयार करने मे महिलाअाें की दिक्कतें कम हाेंगी वहीं पुरूष भी इन कार्याें काे आसानी से कर सकेंगे इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सभी युवक एंव महिला मंगल दलाें से इसका भरपूर लाभ उठाने का आहवान किया

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बरफ चंद रमाेला, राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय रावत, मुरारी लाल खंडवाल, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, नत्थी सिह राणा, शाैरभ रावत, दयाल सिह सजवाण, विजय पाेखरियाल, जसवीर कंडियाल, प्रवीण पंवार, खंड विकास अधिकारी साकिर हुसैन, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुन्नबर हसन, गिरीश रमाेला आदि माैजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button