उत्तराखंड
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न स्तरों पर व्यवस्थाएं संचालित
देहरादून : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु जनपद देहरादून में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न स्तरों पर व्यवस्थाएं संचालित की गई है।
निर्वाचन सम्बन्धी एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी टीमों तथा निर्वाचन सम्बन्धी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कचहरी परिसर में डीसीसी कक्ष में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।
इसी प्रकार जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय के सभागार में मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी कक्ष की स्थापना की गई है। एम.सी.एम.सी कक्ष 16 मार्च 2024 से 24×7 कार्य कर रहा है। एम.सी.एम.सी कक्ष का दूरभाष संख्या 0135-2978570 है।