उपपा ने किया जनसंपर्क, कल अल्मोड़ा में सामूहिक जन संपर्क अभियान चलेगा
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी किरन आर्या को विजयी बनाने को लेकर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी एवं अन्य नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में सघन जन अभियान चलाया।
उपपा नेताओं ने कहा कि पार्टी प्रचार अभियान को रोकने की भेदभावपूर्ण रवैए से पार्टी और मजबूत होकर सामने आएगी। पार्टी के नेताओं ने ऐलान किया कि उत्तराखंड आंदोलन की एकमात्र उम्मीदवार किरन आर्या ने समर्थन में कल दिनांक 16 अप्रैल को अल्मोड़ा नगर में सामूहिक जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी एवं प्रत्याशी किरन आर्या ने क्वैराली, कठपुड़िया, द्वारसों, नैनी क्षेत्र में जन संपर्क किया और कहा कि आज सबसे बड़ा संघर्ष उत्तराखंडी अस्मिता व ज़मीनें बचाने का है इसलिए लोगों को उत्तराखंड की बदहाल हालत की जिम्मेदार राष्ट्रीय पार्टियों के मोहजाल से बाहर आकर उपपा का समर्थन करना होगा।
उपपा के महासचिव एडवोकेट नारायण राम ने रानीखेत में जनसंपर्क किया तथा उपपा प्रत्याशी किरन आर्या ने बाड़ेछीना, अलई, छानी, तिलाड़ी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।