संगठन का प्रथम उद्देश्य इस माह निरंतर वृक्ष लगाना है, चाहे अपनी मां के नाम से लगाओ , चाहे धरती मां के नाम से लगाओ, चाहे शहीदों के नाम से लगाओ या चाहे हरेला पर्व के नाम से लगाओ,
लेकिन उद्देश्य केवल एक है निरंतर पेड़ लगाना एवं उन्हें संरक्षित भी करना।
स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय हिंदू संगठन 7 जुलाई से निरंतर वृक्षारोपण का कार्य उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों में भी कर रहा है । इस कार्यक्रम की शुरुआत 7 जुलाई को मोथरावाला , देहरादून में दोनों संगठनों द्वारा शुरू करी गई । इसी क्रम में आज तुंतोवाला, निकट चंद्र बनी में वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदर एवं छायादार वृक्ष जैसे बरगद, पीपल, पिलखान, अर्जुन, महोगनी, नाशपाती, आंवाला , बेल , अमरूद ,आम, गुलमोहर इत्यादि के पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के सचिव रविंद्र सिंह पडियार, राष्ट्रीय हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला एवं दिशा फाउंडेशन के अरविंद डंगवाल जी, तुंतोवाला के ग्राम प्रधान जी के साथ-साथ सुनील भट्ट , रविंद्र सिंह बिष्ट, प्रमोद रोहेला, छोटा सैनी, मनीष रोहेला, देव रोहेला, रामसुंदर मौर्य , मोहित यादव , रिटायर्ड सूबेदार मेजर रोशन चंद गॉड, राजेंद्र प्रसाद फोंदनी , विनोद कुमार मौर्य , सुनील कुमार यादव , किशन थापा , रामतेज, अमित थपलियाल आदि मौजूद रहे। सभी लोगों ने शपथ ली की यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।