मलबे के कारण ज्ञानसू में ट्रैफिक जाम की स्थिति, पूर्व विधायक ने लिया जायजा
उत्तरकाशी मुख्यालय के पास ज्ञानसू में जुयाल स्वीट शॉप के समीप भारी बरसात के कारण आये मलबे से सड़क मार्ग बाधित हो रहा है, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलबे के कारण इस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस संदर्भ में स्थानीय निवासियों ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण से संपर्क किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
पूर्व विधायक सजवाण ने त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन और BRO कमांडर से वार्ता कर ज्ञानसू में जुयाल स्वीट शॉप और मैणागाड के पास आए मलबे को हटाने और सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की बात कही।
हालांकि BRO द्वारा JCB मशीनें तैनात कर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन स्थानीय निवासियों ने BRO की लापरवाही की शिकायत की है। निवासियों का कहना है कि कई दिनों से इन खालों के सक्रिय होने के बावजूद समय पर मलबा नहीं हटाया गया, जिसके कारण तेज बारिश के दौरान यह सड़क पर फैलता रहता है और यातायात बाधित हो जाता है।
पूर्व विधायक सजवाण ने बताया कि 2013 में भी वरुणावत के पश्चिम भाग में ज्ञानसू हाइडिल कॉलोनी के ऊपर भूस्खलन सक्रिय हुआ था, और उस समय उन्होंने वहां ट्रीटमेंट कार्य करवाया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन क्षेत्रों में अब भी उपचार की आवश्यकता है ताकि भविष्य में भूस्खलन की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। उन्होंने BRO कर्मियों को निर्देश दिया कि मलबे को जल्द से जल्द हटाकर सड़क मार्ग को सामान्य स्थिति में लाया जाए।
इस दौरान निवर्तमान पालिका सभासद देवराज बिष्ट भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने कल रात से ही विभिन्न माध्यमों से शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को मलबे के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराया है।