उत्तराखंड
वन विभाग की टीम ने कोबरा सांप का किया रेस्क्यू

उत्तरकाशी : ज्ञानसू वार्ड नं 11 में कई दिनों से खेत में कोबरा सांप देखा जा रहा था आस पास घनी बस्ती होने के कारण लोगों में दहशत बनी हुई थी और आजकल खाली खेत होने की वजह से बच्चे भी वहां खेलने जाते थे। उरेडा के रघुवीर सिंह कोहली जी से जानकारी मिलने पर वन विभाग के नवीन भट्ट जी को फोन कर अवगत कराया गया।
उन्होंने छुट्टी होने के बाबजूद अपनी टीम जिसमें जगदीश सुमन जी डिप्टी रेंजर सुभाष अवस्थी जी और कृष्ण पल जी तत्काल मौके पर पहुंच कर कोबरा को रेस्क्यू किया , जिससे आस पास के घरों में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली । वन विभाग की टीम का आभार कि उनकी तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई ।