गोकुल संस्था ने अपने वार्षिक समारोह में दिव्यागजनों को वितरित किए निःशुल्क कृत्रिम अंग /कैलीपर
गोकुल संस्था देहरादून ने अपने परमाध्यक्ष मोहन जगुड़ी के दिशानिर्देश में अपना वार्षिक समारोह दिव्यागजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरित कर सफलता पूर्वक सम्पन्न किया।
समारोह के मुख्य अतिथि सुनील जैन अध्यक्ष तुलाज ग्रुप तथा अतिविशिष्ट अतिथि पद्म श्री प्रेम चंद शर्मा , प्रो किरण डंगवाल प्रो मोहन सिंह पंवार विशिष्ट अतिथि मनोजीत सिन्हा निदेशक लॉर्ड वेंकटेश्वर कल्याण मंडपम एवं नितिन कुमार निदेशक हिमालयन कंस्ट्रक्शन रहे । मुख्य अतिथि सुनील जैन ने कहा कि दिव्यांग जनों को हताश व निराश नहीं होना है बल्कि संस्था की सचिव मधु मैखुरी से प्रेरणा ले कर अपने हौसले बुलंद करने हैं। पद्म श्री प्रेम कुमार शर्मा ने कहा कि हमें अपने खेत नहीं छोड़ने है। हम खेती करके अपना और समाज का भला करते हैं। हे ग वि वि समाज कार्य विभाग के किरण डंगवाल ने कहा कि दिव्यांग जन आज समाज में नई इबारत लिख रहे हैं, उन्होंने कविता पाठ कर उनके हौसलों को सलाम किया वहीं विभागाध्यक्ष मोहन पंवार ने संस्था के कार्यों की सरहना करते हुए हर संभव सहायता करने का विश्वास दिलाया ।
परमाध्यक्ष मोहन जगुड़ी ने संस्था के कार्यों का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि संस्था कृत्रिम अंग वितरण के साथ साथ स्वरोजगार हेतु कंप्यूटर केंद्रों की स्थापना व 11 दिव्यांग खिलाड़ियों व 3 प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया ।
संस्था द्वारा दान दाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए और अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।