BiharBihar socialउत्तराखंडराजनीति

जोर पकड़ने लगा प्रचार

वार्ड 84 में दिख रहा त्रिकोणीय संघर्ष

देहरादून । नगर निगम देहरादून के सबसे अधिक मतदाताओं वाले वार्ड 84 में पार्षद पद के लिए फिलहाल त्रिकोणीय संघर्ष दिख रहा है । हालांकि मजबूत संगठन के बूते भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राणा बढ़त बनाए हुएदिख रही है । उनके मुकाबले में निर्दलीय रुचि रावत भी पूरा दम दिखा रही है। जबकि निर्दलीय चांदनी की मुस्लिम मतदाताओं में पैठ बताई जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी अनीता सकलानी चुनावका चतुष्कोणीय बनाने के लिए मेहनत कर रही है।
नगर निगम के सर्वाधिक मतदाताओं वाले वार्ड 84 में अब प्रचार सामग्री और जनसंपर्क अभियान ने तेजी पकड़ ली है। सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने तरीकों से चुनाव को दिलचस्प बनाने में लगे हैं ।

भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राणा मजबूत संगठन के साथ ही विधायक विनोद चमोली ‘ पार्टी के मंडल अध्यक्ष .विनोद पुंडीर , पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय भट्ट ‘ महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मधु डंगवाल एवं पूर्व अध्यक्ष शोभा रावत तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के लाव लश्कर के साथ घर-घर जनसंपर्क अभियानमें जुटी है । वार्ड के गली मोहल्लों मैं भी पार्टी का मजबूत तंत्र लक्ष्मी राणा को बढ़त दिखा रहा है । भाजपा सरकार के काम भी उनके राह आसान कर रही है । फौजी परिवार से होने के कारण भी लक्ष्मी राणा अभी तक 21 दिख रही है, हालांकि रुचि रावत के पक्ष में भी जोगिंदर रावत के समर्थकों का भरपूर सहयोग है। काफी युवा भी रुचि रावत के समर्थन में दिख रहे हैं। निर्दलीय चांदली एकमात्र मुस्लिम चेहरा होने से वह मुकाबले को त्रिकोणीय बनाती दिख रही हैे – । इस वार्ड में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या काफी ठीक ठाक है। हालांकि प्रचार के लिहाज से वह अभी पीछे दिख रही हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अनीता सकलानी पूरी शिद्दत के साथ मुकाबला चतुष्कोणीय बनाने मेंजुटी है । हालांकि कांग्रेस संगठन मजबूत स्थिति में नहीं है । बावजूद इसके वह घर-घर जाकर मुख्य मुकाबले में आने के लिए दिन रात एक किए हुए है।
उधर भाजपा विधायक विनोद चमोली का कहना है कि पार्टी ने सोच समझ कर एक कर्मठ कार्यकर्ता को टिकट दिया है । जो लगातार जनता के बीच सक्रिय रही है । उनका उनको टिकट देकर पार्टी ने फौजी परिवार को भी सम्मान दिया है । बता दें लक्ष्मी राणा के पति ‘ फौज में कार्यरत हैं , जबकि उनकेससुर और पिता भी फौजी रहे हैं । महिला मोर्चा , युवा मोर्चा ‘ अल्पसंख्यक मोर्चा सहित भाजपा के कई नेता भी उन्हें जिताने के लिएघर-घरसंपर्क कर रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button