उत्तरकाशी। ब्रिक्स इंटर नेशनल फोरम द्वारा ग्लोबल गो ग्रीन मिशन मिशन के तहत चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के शोध छात्र हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन में पहुंचे।वहां सेवानिवृत्त खंड विकास श्री अधिकारी पूर्णानंद भट्ट ने बताया पांच दिवस कार्यक्रम में पंजाब से आये यह युवा गावों को स्मार्ट विलेज बनाने के उद्देश्य के लिए जानकारी एकत्र कर रहें हैं क्योंकि भारत गांवों में बसता है जिससे भारत को विश्व गुरु बनाया जा सकता है ।
गांवों के संपोषणीय विकास की सोच को विकसित करना है। पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में औषधीय पौधों की भरमार है किन्तु उचित संरक्षण के अभाव में इनकी अनेकों प्रजातियों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है यदि समय रहते इस ध्यान दिया गया गया तो हिमालयी क्षेत्र की जैवविविधता के संरक्षण के साथ आर्थिकी को मजबूत करने का जरिया भी इसे बनाया जा सकता है।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के वनस्पति विज्ञान के प्रभारी डाॅ. महेन्द्र पाल सिंह परमार ने हिमालय के दुर्लभ जड़ी बूटियों पर शोधार्थियों को जानकारी दी। इस अवसर पर चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के समन्वयक अमर दीप, पियूष त्यागी, ब्रिक्स इंटर नेशनल फोरम से दक्ष गोयल, हिमालय प्लांट बैंक के संरक्षक माधव जोशी, प्रज्ञा जोशी व डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल सहित शोधार्थी छात्र छात्रायें उपस्थित थे।