एसजीबीए कालीबारी ने जीता केएन मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

नोएडा। महाऋषि स्पोटर्स ग्राउंट पर खेले गए केएन मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एसजीबीए कालीबारी ने एसकेबीएस को आसानी से 45 रनों से हराकर जीत लिया। एसजीबीएस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एसजीबीए कालीबारी ने निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 94 रनों का स्कोर बनाया। मानस कुमार ने 22 व जुगल किशोर ने 19 रनों की पारी खेली। संतोष राॅय ने 2 व अभिषेक पाल ने 1 विकेट लिया। जीत के लिए 94 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसकेबीएस की टीम निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 49 रन ही बना सकी और मैच 45 रनों से गंवा बैठी। संतोष राॅय ने 23 रनों की पारी खेली। जुगल ने 6 रन देकर 2 व कमलेश ने 10 रन देकर 2 विकेट लिए। कप्तान जुगल किशारे को मैन आफ द मैच आंका गया। जुगल किशोर को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द सीरीज के साथ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आंका गया। संतोष राॅय को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आंका गया।