महिला एकता मंच अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी

मालधन नं 6 में खोली गयी शराब की दुकान को तत्काल बंद किए जाने व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मानकों के अनुरुप चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के की मांग को लेकर महिला एकता मंच ने उपजिलाधिकारी व आबकारी इंस्पेक्टर को ज्ञापन देकर 16 अप्रैल से शराब की दुकान पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी तथा पाठकोट में शराब की दुकान बंद करने को लेकर चल रहे धरने को समर्थन दिया।
महिला एकता मंच की भगवती ने बताया कि कि मालधन क्षेत्र में 40 हजार की आबादी है। एक्स रे मशीन आकर रखी गयी है परंतु रेडियोलोजिस्ट न होने के कारण चालू नहीं है। प्रथम प्रसव के लिए भी महिलाओं को बाहर के लिए रैफर कर दिया जाता है।
विनीता ने कहा कि मानकों के अनुरुप सरकारी अस्पताल में सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक, पैरामेडिकल स्टाफ, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधाएं जनता के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। परंतु जनता को इलाज की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जगह मालधन गांव न. 6 में शराब की दुकान खोल दी गयी है।
देबी आर्य ने कहा कि शराब की दुकान के कारण क्षेत्र का माहौल लगातार खराब हो रहा है। जिन छात्रों युवाओं के हाथ में किताब होनी चाहिए उनके हाथों में शराब की बोतल थमा दी गयी है।
सरस्वती जोशी ने कहा कि जिला आबकारी अधिकारी द्वारा प्रेषित पत्र संख्या 1522 में 4 नव सृजित शराब की दुकानों में मालधन का उल्लेख नहीं है। इसके बावजूद भी वहां पर भाजपा नेता की ऊंची पहुंच व प्रभाव में आकर शराब की दुकान खोल दी गयी है जो कि पूर्णतः गैर कानूनी है। मालधन की जनता को शराब की दुकान किसी शर्त पर स्वीकार नहीं है।
पुष्पा आर्य ने कहा कि मालधन में जनता को नशा नहीं इलाज दो अभियान जारी रहेगा। शराब की नई दुकानें बंद करने की बात सोशल मीडिया पर चल रही है। आगामी निर्णय लिखित आदेश आने के बाद ही लिया जाएगा।
कार्यक्रम में कौशल्या चुनियाल,रजनी,शिवानी, ममता,आन्नदी,पिक्की,मन्जू,पुजा, विनीता, सरस्वती जोशी,भगवती,सीमा,समेत आदि महिलाएं मौजूद रहीं