टिहरी । विधानसभा चुनाव में कम ही समय बचा है, सभी पार्टियों के पदाधिकारी अपने दल के प्रचार प्रसार में जमीन पर उतर चुके हैं। कहीं बड़ी बैठकें तो कहीं बड़े उलटफेर भी सामने आ रहे हैं ।
जबकि टिहरी भाजपा ने आज जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी और महामंत्री नलिन भट्ट के नेतृत्व में नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के ढालवाला से वाल पेंटिंग्स करके प्रचार प्रसार की शुरुआत की। जबकि पृथक राज्य बनाने में सबसे अधिक योगदान देने वाली पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी इस विधानसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए तैयार है । इस बार अगर बीजेपी 69 पार की बात कर रही है तो वहीं यूकेडी इस बार कांग्रेस से बडी पार्टी उभर कर सामने आ रही। सूत्रों की मानें तो अगर यूकेडी में सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस विधानसभा चुनाव में यूकेडी 10 से 15 सीटों पर अपना कब्जा कर सकती है। वहीं यूकेडी ने विजय दास, संदीप आर्य के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता विकास थपलियाल और कार्यकर्ताओं ने घनसाली विधानसभा में दीवारों पर वाल पेंटिंग्स करके पार्टी का प्रचार प्रसार शुरू किया।