देहरादून। प्रतापनगर के वरिष्ठ कांग्रेसनेता देवी सिंह पंवार ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से शिष्टाचार मुलाकात की।इस दोरान उन्होंने रावत को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। रावत ने गंभीरता पूर्वक क्षेत्र की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को निर्देशित भी किया
कांग्रेस नेता पंवार ने पूर्व सीएम हरीश रावत से शिष्टाचार मुलाकात करने के दौरान प्रतापनगर को जोड़ने वालेचांठी-डोबरा पुल स्वीकृत कराने के लिए उनका आभार जताया। कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रहने के दौरान उन्होंने पुल का स्थान चयनित करने केसाथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी से पुल निर्माण को स्वीकृति दिलाई थी। अब जाकर यहपुल बना है। प्रतापनगर को आगेबीसी का दर्जा देने के लिए भी पूर्वसीएम का आभार जताया। पंवार ने क्षेत्र के विकास के लिए उनके सम्मुख कई सुझाव भी दिए। पूर्व सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि प्रतापनगर की समस्याओं कोहल करने के लिए हरसंभव प्रयासकिएजाएंगे।
पंवार ने इसे महज शिष्टाचार मुलाकात बताया। हालांकि प्रतापनगर क्षेत्र में इस मुलाकात को आगामी विधानसभाचुनाव के नजरिये से भी देखा जा रहा है। पंवार को हरीश रावत खेमे का माना जाता है। ऐसे में इस भेंट के कई अर्थ निकाले हुए क्षेत्र के राजनीतिज्ञों में हलचल है।