उत्तराखंड

कुंती फुलारा ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए किया चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान

मल्ली बिठौली (द्वाराहाट) की सामान्य सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी श्रीमती कुंती फुलारा ने द्वाराहाट से क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से जुड़ी कुंती फुलारा ने कहा कि आज राष्ट्रीय दलों की ओर से चुनाव जीतने के लिए जिस तरह से बाहुबल, धनबल और तरह-तरह की तिकड़में अपनाई जा रही हैं, उसके चलते आज अधिकांश पंचायतें भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के अड्डों में बदल रही हैं। उन्होंने कहा कि इन विषम स्थितियों के खिलाफ आम जनता और ईमानदार जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर इस तस्वीर को बदलने की आवश्यकता है, जिसके लिए वो चुनाव मैदान में हैं।
कुंती फुलारा ने कहा कि जिन प्रतिनिधियों ने बाहुबल व धनबल के आगे आत्मसमर्पण नहीं किया है, उन्हें उम्मीद है कि वे सभी इस चुनाव में उनकी मदद में आगे आयेंगे। उन्होंने कहा कि सफलता मिलने पर वे उपपा की ग्राम सरकार, क्षेत्र सरकार और जिला सरकार की अवधारणा के साथ राज्य की अस्मिता और जनसंघर्षों में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
ज्ञातव्य है कि श्रीमती कुंती फुलारा, अल्मोड़ा ज़िले में उपपा के जिलाध्यक्ष महेश फुलारा की पत्नी हैं। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने उत्तराखंड की संघर्षशील व ईमानदार ताकतों से कुंती फुलारा को विजयी बनाने व एक बड़े सामाजिक बदलाव के लिए पार्टी को सहयोग करने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button