
देहरादून। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। दौड़वाला स्थित इस्कॉन मंदिर में भव्य आयोजन हुए। श्रद्धालुओं ने व्रत-उपवास कर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की और नन्हें-मुन्ने बच्चों को कृष्ण स्वरूप में सजाकर उनके नटखट रूप के दर्शन किए।
भारी बारिश के बावजूद देहरादून के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालु सुबह से ही उमड़ते रहे। राधाकृष्ण मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, गीता पाठ और प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुए। कई जगहों पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की झांकियां भी निकाली गईं, जिन्हें देखने के लिए भक्तों में खासा उत्साह रहा।
उत्तरकाशी में गोपाल मंदिर सहित कई मंदिरों में भक्त सुबह से ही श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहे। इस अवसर पर बच्चों को भी भगवान के बाल रूप में सजाकर पूजन कराया गया, जिससे पूरा वातावरण कृष्णमय हो उठा।