उत्तराखंड
रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी टिहरी से मुलाकात की

रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी टिहरी से मुलाकात की। पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। साथ ही समिति के संरक्षक महिपाल सिंह नेगी जी द्वारा लिखी “टिहरी की जलसमाधि” पुस्तक भी भेंट की।
जिलाधिकारी महोदया ने ने समिति की मांग के अनुरूप अगली रामलीला से पहले स्टेडियम के जल निकासी की समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया तथा पुरानी टिहरी के विस्थापन की एवज में रामलीला कमेटी हेतु स्टेडियम के समीप प्लॉट आवंटन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी से मुलाकात करने वालों में रामलीला समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल(मोनू), वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश लम्बा, उपाध्यक्ष भगवान चन्द रमोला,महासचिव अमित पंत, संरक्षक चंडी प्रसाद डबराल, कमल सिंह महर, राजेन्द्र असवाल, सतीश थपलियाल, मनोज शाह शामिल थे।





