
देहरादून। नगर निगम देहरादून में महापौर श्री सौरभ थपलियाल से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के मुद्दे पर महत्वपूर्ण वार्ता हुई। बैठक का मुख्य विषय महानगर को सिंगल यूज पॉलिथीन मुक्त बनाने की दिशा में ठोस रणनीति पर विचार करना रहा।
वार्ता में दक्षिण महानगर के पॉलिथीन आयाम प्रमुख श्री अजय मोहन पैन्यूली भी मौजूद रहे। महापौर ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और नगर निगम के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण हेतु सामूहिक पहल करने का आश्वासन दिया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि देहरादून नगर निगम और पर्यावरण गतिविधियां एक साथ मिलकर पॉलिथीन मुक्त महानगर के लिए जन-जागरूकता एवं ठोस कदम उठाएंगे।