उत्तराखंड

विदाई सम्मान समाराेह मे निवर्तमान प्रमुख रमाेला हुए सम्मानित

लंबगांव: ब्लाॅक मुख्यालय प्रतापनगर में आयाेजित विदाई सम्मान समाराेह कार्यक्रम में निवर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला द्वारा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में दिये गये विशेष याेगदान के लिए उन्हें ब्लाॅक के अधिकारी कर्मचारियाें द्वारा प्रशस्ति पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ब्लाॅक सभागार प्रतापनगर में आयाेजित निवर्तमान ब्लाक प्रमुख विदाई सम्मान समाराेह मे खंड विकास अधिकारी श्रव्या गाेयल ने ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप रमाेला काे प्रशस्ति पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि निवर्तमान ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल मे ब्लाॅक सभागार काे हाईटेक बनाने, क्षेत्र के सभी इंटर काॅलेजाें मे पुस्तकालय स्थापित करने, वाटर फिल्टर एंव स्कूलाें मे छात्र-छात्राओं के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर फिल्टर, वाटर कूलर लगवानें, बच्चाें के शारीरिक एंव मानसिक विकास हेतु पट्टी उपली रमाेली ,राैणद रमाेली ,ओण, एंव रैका पट्टी मे जिम पार्क स्थापित कराने, आंगनवाड़ी केंद्राें मे नाैनिहाल बच्चाें के बाैधिक विकास हेतु उपर्युक्त संसाधन उपलब्ध कराने एंव क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलाें के विकास में अपना महत्वपूर्ण याेगदान देने सहित विभिन्न सार्वजनकि विकास कार्याें काे इंगित कर विकास की पटरी काे मजबूत करने का जाे कार्य किया है वह प्रशंसनीय है

इस अवसर पर निवर्तमना ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि जनता ने मुझे ब्लाॅक प्रमुख के रूप मे एक सिपाही आैर सेवक के रूप मे सेवा करने का अवसर दिया है जिसके लिए मे जनता का हमेशा ऋणी रहूंगा आैर भविष्य मे भी जनता का आशीर्वाद मिला ताे मै हर छाेटी बडी कसाैटी पर खरा उतरूंगा इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख मनीषा पंवार ने कहा कि प्रदीप रमाेला ने जाे विकास कार्याें की नींव रखी है वह सबके लिए प्रेरणाप्रदायी रहेंगी इस माैके अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी पूरण सिह पयाल, डीपीआे मुकेश सेमवाल, अंकित पाेखरियाल, कुलदीप रावत, ताजबीर बिष्ट, जयराज राणा, सत्यम, मनीष चाैहान, हिमांशु सेमवाल, पवन मिश्रवाण,आदि माैजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button