उत्तराखंडराजनीति

प्रतापनगर जन विकास समिति ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का किया सम्मान

लंबगांव। जलकुर घाटी प्रतापनगर जन विकास समिति की ओर से आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह 2025 में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन नत्था सिंह कश्यप अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव के सभागार में हुआ। इसकी अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार ने की। समारोह की शुरुआत एसआरके पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई।

समिति ने विकासखंड प्रतापनगर के पट्टी ओण, भदूरा, रौणद रामोली, उपली रामोली, रैका और डुंडा ब्लॉक के गाजणा पट्टी से चुने गए जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार से सेम मुखेम नागराजा धाम को चारधाम यात्रा से जोड़ने की मांग रखी।

समिति अध्यक्ष गुलाब सिंह पंवार ने कहा कि जनप्रतिनिधि विकास की प्रथम कड़ी होते हैं, इसलिए उन्हें क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।

इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री रोशन लाल सेमवाल, ब्लॉक प्रमुख मनीषा पंवार, पूर्व प्रमुख प्रदीप रामोला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल, प्रदीप भट्ट समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने समिति द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और क्षेत्रीय विकास के लिए की जा रही पहलों की सराहना की।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी पंवार, रविंद्र विजय पंवार, शैला रामोला, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धवीर राणा, ममता पंवार, प्रिंसी रावत, मुरारी लाल खंडवाल, गोविंद रावत, कृपाल सिंह राणा, हरि प्रसाद डिमरी, बबीता पैन्यूली, आरती कलूडा, हेमराज राणा, अब्बल सिंह रावत, चंद्रशेखर पैन्यूली, रामभरौसे राणा, नरेंद्र कैन्तुरा, मेघ सिंह बिष्ट, थान सिंह राणा, नरेंद्र चमोली, शिवशरण पंवार, बलबीर असवाल, खुशाल सिंह रावत, प्रवीण व्यास, संजी देवी, बद्री पंवार, अभिषेक बिष्ट, दिनेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button