उत्तराखंडशिक्षा

पंचायत प्रतिनिधि व मेधावी छात्रों का सम्मान, विधायक ने दिया सकारात्मक सोच का संदेश

लंबगांव राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव में आयोजित सम्मान समारोह में प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिंह नेगी ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, मेधावी छात्र-छात्राओं तथा व्यापार मंडल लंबगांव की नई कार्यकारिणी को सम्मानित किया। वहीं रविवार को नत्था सिंह कश्यप अटल उत्कृष्ट राइका लंबगांव में आयोजित समारोह में पट्टी उपली रमौली, रौणद रमौली और भदुरा पट्टी के नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, कनिष्ठ प्रमुख, व्यापार मंडल अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

जिला पंचायत सदस्य रविंद्र प्रसाद डिमरी, रविंद्र विजय पंवार, शैला रमौली, कनिष्ठ प्रमुख विष्णु सिंह रांगड़ और व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पंवार सहित क्षेत्र के कई प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहे। साथ ही गत वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक बिक्रम सिंह नेगी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधित्व सेवा का दायित्व है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वे सकारात्मक सोच के साथ जनहित में कार्य करें और प्रदेश में बढ़ रही नशाखोरी तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा पीढ़ी को जागरूक कर समाज को मजबूत बनाएं।

इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, जिला पंचायत सदस्य विजयपाल रावत, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश राणा, कनिष्ठ प्रमुख विष्णु सिंह रांगड़, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश थलवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पंवार, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष संदीप रावत सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता पैन्यूली, प्रधान कृपाल सिंह राणा, सुरेश रावत, हरि प्रसाद डिमरी, दयाल सिंह सजवाण, प्रवीण पंवार, चंद्रशेखर पैन्यूली, आरती कलूड़ा, त्रैपन सिंह रावत, धनपाल पंवार, कीर्ति सिंह पंवार, शकुंतला देवी, अंजना कलूड़ा, बचन सिंह कलूड़ा, नत्था सिंह रावत, जयवीर सजवाण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button