उत्तराखंड

राज्य स्थापना दिवस (रजत जयन्ती) के सुअवसर पर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन

राज्य स्थापना दिवस (रजत जयन्ती) के सुअवसर पर जिला खेल विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज, नरेन्द्रनगर में दिनांक 07 नवम्बर से 09 नवम्बर, 2025 तक राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (अन्डर-14 एवं अन्डर-18 बालक वर्ग) आयोजित की जा रही हैं।

जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत आज तीसरे दिन प्रथम सेमीफाइनल मैच खेलों इण्डिया सेन्टर टिहरी एवं ऊधमसिंहनगर के मध्य खेला गया, जिसमें खेलों इण्डिया सेन्टर टिहरी की टीम ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए ऊधमसिंहनगर की टीम को 16-14 अंको से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच नैनीताल एवं देहरादून के बीच खेला गया, जिसमें नैनीताल की टीम ने देहरादून को 25-19 अंको से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए देहरादून एवं ऊधमसिहंनगर के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमें देहरादून ने ऊधमसिंहनगर को 11-10 अंको से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबला खेलों इण्डिया सेन्टर टिहरी एवं नैनीताल के माय खेला गया जिसमे खेलों इण्डिया सेन्टर टिहरी, नैनीताल टीम को 13-06 से हराकर विजेता बनी।

इसी तरह अन्डर-18 बालक वर्ग प्रथम सेमीफाइनल मैच बागेश्वर एवं देहरादून के मध्य खेला गया, जिसमें बागेश्वर ने देहरादून को 13-09 अंको से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलों इण्डिया सेन्टर टिहरी एवं नैनीताल के मध्य खेला गया, जिसमें खेलों इण्डिया सेन्टर टिहरी ने नैनीताल को 21-16 अंको से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए नैनीताल एवं देहरादून के मध्य खेला गया, जिसमें नैनीताल ने देहरादून को 09-08 अंकों से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबला बागेश्वर एवं खेलों इण्डिया सेन्टर टिहरी के मध्य खेला गया, जिसमे बागेश्वर ने खेलों इण्डिया सेन्टर टिहरी गढ़वाल को 16-14 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

उक्त दोनों ग्रुपों की प्रतियोगिता में बाईस टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि महासचिव, उत्तराखण्ड ओलम्पिंक संघडी.के. सिंह ने विजेता एवं उप विजेता टीम को एक-एक ट्राफी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को मेडल सप्रेम भेट किया। इसके साथ ही विजेता, उप विजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को खेल विभाग द्वारा आकर्षक पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओ के आयोजन से अन्य बच्चे भी खेलों में प्रति प्रेरित होकर खेल के क्षेत्र में अपना सुनहरा भविष्य बना सकते है।

समारोह का संचालन महेष गुसाई ने किया। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय टेक्निकल ऑफिशियल कयाकिम एण्ड कैनोइंग से मुकेश शर्मा, सूर्य प्रकाश जोशी, महेश पालीवाल, राजीव गौड, सुरेश विजल्वाण, सचिव बास्केटबॉल वहीद अहमद, विभव शर्मा, सनंत कुमार, अर्जुन प्रसाद, अमित सिंह पंवार, आदि अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button