उत्तराखंड

भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती सप्ताह

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रामलीला मैदान में चल रहे रजत जयंती सप्ताह के अंतिम दिन यानी की राज्य स्थापिड्सज़ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं स्वरोजगारपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी गई।


राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रामलीला मैदान में चल रहे रजत जयंती सप्ताह के अंतिम दिन यानी की राज्य स्थापना के पच्चीस वर्ष में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं स्वरोजगारपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी गई। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तरकाशी के सांस्कृतिक दल के लोक गायकों और कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। राइंका डुंडा की बालिकाओं ने लोकगाथा जीतू बगड़वाल की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जनपद के साहित्यकार समागम भी आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रख्यात साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य उपस्थित रहे। उन्होंने इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित जिला स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही दिव्यांग रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ विकास खंड नौगांव,पुरोला और मोरी क्षेत्र के दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर,बैसाखी,छड़ी एवं श्रवण यंत्र आदि सहायक उपकरण उपलब्ध कराएगा।
आयुष विभाग द्वारा “करो योग रहो निरोग ” थीम पर योग प्रदर्शन तथा निःशुल्क परीक्षण तथा दवा वितरण किया गया । डॉ रतन मणि भट्ट ने बताया कि करोना काल के पश्चात् लोगों में आयुर्वेद के ईलाज के प्रति विश्वास बढ़ा है आयुष मंत्रालय द्वारा इसके प्रचार प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।डॉ महेश प्रसाद भट्ट तथा फार्मेसी अधिकारी दुर्गेश नौटियाल विनोद गुसाई ने बताया कि हमारे पास काफी संख्या में लोग अपनी स्वास्थ्य समस्या लेकर आ रहे हैं और पूरी तरह संतुष्ट हो कर जा रहे हैं ।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कार्ड धारकों की ऑन लाइन KYC खाद्यान विक्रेता राधाकृष्ण भट्ट , कृष्णा आदि द्वारा किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तथा ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परीक्षण किया गया। उद्योग विभाग द्वारा विभागीय जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा स्मृति चिन्ह स्वयं डिज़ाइन कर स्थानीय उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए।
पहली बार प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग के माध्यम से पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय पुस्तक विक्रेता गणेश दिनेश पुस्तकालय, गोदियाल पुस्तक भंडार, डबराल पुस्तक भंडार द्वारा पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई।
जिला प्रशासन द्वारा धराली आपदा में स्थानीय संस्थाओं और NDRF की टीम के कार्यों को सराहते हुए सम्मानित किया गया।
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा गढ़ भोज व स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री का स्टॉल खासा पसंदीदा रहा।
कृषि विभाग द्वारा 80% छूट पर कृषि संयंत्रों की कृषकों ने जम कर खरीदारी की।
उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग द्वारा विभागीय जानकारी तथा मौन विशेषज्ञ दिनेश भट्ट व ऑयल इंडिया से आए विशेषज्ञों ने कीटों को मारने के बजाय भागने की दवाई के बारे में जानकारी दी।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की थीम पर नाटक,समूह गान व नृत्य जो सृष्टि रंग मंडल द्वारा तैयार तथा ज्ञानानंद भट्ट रा.उ.मा.विद्यालय और रा.मा.विद्यालय ज्ञानसू की छात्राओं द्वारा अभिनित और नृत्य व समूह गान अज़ीम प्रेम जी स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत किए ।

शुक्रवार को रजत जयंती सप्ताह समारोह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उरेड़ा,सहकारिता विभाग ने सरकार की स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी साझा की।
साहित्यकार समागम में जिले के प्रख्यात साहित्यकारों को विधायक एवं जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित साहित्यकारों में महावीर रंवाल्टा प्रेम पंचोली,नेहा सिलवाल,राघवेंद्र उनियाल,मोनिका भंडारी,कल्पना असवाल,राखी,नेहा नौटियाल,डॉ. राजेश जोशी,आशा ममगाई,अनुरूपा,डॉ. सुरेंद्र सिंह मेहरा, गिरधारी सिंह रावत,डॉ.अंजू सेमवाल,आनन्दी नौटियाल,डॉ. साधना जोशी,रजनी डुकलान सरिता भंडारी,गीता गैरोला,धीरेंद्र सिंह,अनूप सिंह, शशि कुड़ियाल,दिनेश रावत,प्रमिला बिजल्वाण और सविता शामिल रहे।इस अवसर पर साहित्यकार महावीर रंवाल्टा ने “सूचना क्रांति में साहित्यकारों की भूमिका” विषय पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक ने राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि आज हमारा प्रदेश 25 वर्ष का युवा राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का उत्तराखंड राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश ने विकास के नए आयाम छुए हैं। दूरस्थ गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर सुधार हुआ है। कृषि, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हुए हैं जिससे किसानों की आजीविका सशक्त हुई है।

मंच संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,मनवीर रावत,अजय नौटियाल ने किया।

कार्यक्रम में चारधाम यात्रा होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी, केसी कुड़ियाल,मंडल अध्यक्ष भाजपा मनुजेंद्र,राजेश राणा,पूर्व महामंत्री धर्मेन्द्र पंवार,पूर्व सभासद मनोज रावत,पूर्व प्रधान मनवीर सिंह रावत, सेवानिवृत्त अध्यक्ष कर्मचारी संघ प्रेम सिंह पंवार,कमला नौटियाल,गंगोत्री रावल अशोक सेमवाल,डॉ.हर्ष अग्निहोत्री,शरद चौहान,सहायक निदेशक डेयरी पीयूष आर्य,सीवीओ एच.सी.बिष्ट,महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल, जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी,पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटुड़ा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।
उत्तरकाशी से दिनेश भट्ट की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button