देहरादून। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अनुशासनहीनता के चलते जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी को भंग कर विनोद सिंह नेगी को अंतरिम कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त कियाहै।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पौड़ी में किए गए बदलाव को लेकर पत्र जारी किया है। गोदियाल ने ने बताया कि लंबे समय से जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी के बारे में शिकायतें मिल रही थी। कार्यकर्ताओं की बैठक में कमेटी के जिम्मेदार लोगों ने अनुशासन की सभी हदें पार कर दी। इससे सख्त कदम उठाना जरूरी हो गया था । पीसीसी वीफ ने कहा कि पार्टी में अनुशासन होनाजरूरी है।अनुशासन के दम पर ही संगठन कोमजबूत एवं आम जनमानस तक पहुंचाया जा सकता है। भाजपा के पांच वर्ष के शासनकाल में प्रदेश हर क्षेत्र में पिछड़ गया है। बेरोजगारयुवारोजगार के लिएपरेशान हैंतो कर्मचारी भी सरकार कीनीतियों से नाराज हैं। विकास कीरफ्तार धीमी पड़ग ई है। जनता कांग्रेस की ओरआशा भरी निगाह सेदेखरही है।ऐसे में जरूरी है कि अनुशासित रह कर हमें जनाकांक्षाओं पर खरा उतना है।
कहा कि वह इस बात के पक्षधर हैं कि कांग्रेसजनों को अपनी बात मर्यादा और अनुशासन में रहते हुए उचित प्लेटर्म पर करनी चाहिए। अनुशासन हीनता से संगठन कमजोर होता है और संगठन को कमजोर नही होने दिया जायेगा। अपने गृह जिले सेअनुशासन का चाबुक चलाते हुएगोदियाल नेसाफसंकेतदेदिया है कि वह पार्टी में अनुशासन के पक्षधर हैं।