देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में पेंशन बहाली के लिए होने वाली महारैली को सफल बनाने के लिए कार्य योजना बनाई गई।
प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली कीअध्यक्षता एव प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी के संचालन में हुई बैठक में 15 नंबर को देहरादून में पुरानी पेंशन बहाली के होने वाली महारैली को सफल बनाने के लिए कार्य योजना बनाई गई। साथ हीमहारैली के सफल संचालन के लिए अनुशासन समिति,मंच संचालन समिति, स्वागत समिति, प्रचार प्रसार समिति एवं अन्य समितियों का गठन किया गया। 15 नवम्बर की महारैली को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया गया, और प्रांतीय कार्यकारिणी ने सभी जिला कार्यकारिणियों से महारैली को सफल बनाने हेतु आहावन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया , जिसमें हर्षवर्धन जमलोकी को प्रांतीय प्रचार व प्रकाशन सचिव, प्रवेश सेमवाल को सोशल मीडिया प्रभारी गढ़वाल मंडल, सुधीर आर्य मुख्य सलाहकार, हेमलता कजालिया को जिला सचिव देहरादून, सुभाषिनी डिमरी जिला उपाध्यक्ष देहरादून, मनीषा कंडवाल को जिला संगठन सचिव देहरादून, पंकज बडोनी ब्लाक सचिव कालसी नियुक्त किया गया। बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतुन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, जिलाध्यक्ष सुनील गुसाई, संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगमोहन रावत, प्रवेश उनियाल, अमित शेखर नेगी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
‘ks;j djsa