राज्यपाल ने दिए निर्देश: पर्यटक स्थलों को करें विकसित
नई टिहरी। टिहरी के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे सूबे के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेने केसाथ्ज्ञ ही जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं समेत कई संगठनों से अलग-अलग मुलाकातकी। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से संचालित टिहरी झील, ऑल वेदर परियोजना, रेल लाइन परियोजना से लेकर अन्य कार्यो की समीक्षा करते हुए तय पर कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।
भागीरथीपुरम पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह का जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट ने स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल टीएचडीसी के निरीक्षण भवन में अधिकारियों की बैठक ली। डीएम इवा ने उन्हें जिले की आधारभूत जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि जिले में मौजूद पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाए। टिहरी झील में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां पर अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ाया जाए। अधिकारियों ने राज्यपाल को अपने-अपने विभागों की योजनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया।
एसएसपी भट्ट ने जिले में कानून व्यवस्था, नशा उन्मूलन, हैलो टिहरी और मिशन हौसला कार्यक्रम की जानकारी दी। डीएफओ डा. कोको रोसे ने जायका, मानव-जंगली जानवर संघर्ष की घटनाओं से अवगत कराया। इसके बाद राज्यपाल ने टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, समूह से जुड़ी महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने उद्यानिकी, वानिकी के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले किसानों को उद्यान विभाग के माध्यम से चेक भेंट किए। जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉल के रिक्त पदों को भरने, ढुंगमंदार क्षेत्र में महाविद्यालय खोलने, ज्येष्ठ प्रमुख आशाराम थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, सत्येद्र धनोला ने जिले में सैनिक स्कूल खोलने, बागी के क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्ना भट्ट, खेमडा की प्रधान, बागी की प्रधान, कुट्ठा, बालमा की प्रधान ने भागीरथीपुरम में स्थित शराब की दुकान मुख्य मार्ग से अन्यत्र शिफ्ट करने, खेमड़ा, बालमा मोटर मार्ग का निर्माण, भैंतोगी नाले की मरम्मत, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में निदेशक की नियुक्त समेत कई समस्याओं से अवगत कराया।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल संयोजक दिनेश डोभाल के नेतृत्व में व्यापारियों, बांध प्रभावितों की समस्याएं बताई। बोट यूनियन के लखवीर चौहान समेत अन्य लोगों ने भी समस्याएं बताई। राज्यपाल ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय जैन, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास आनंद सिंह भाकुनी, जिला पंचायत सदस्य हितेश चौहान, त्रिलोक बिष्ट, जय सिंह, हर्षमणी सेमवाल, राधा देवी, इतवार सिंह आदि उपस्थित थे।