प्रतापनगर। कांग्रेस पार्टी के मेरा बूथ मेरा गारव अभियान के तहत आयाजित प्रशिक्षण शिविर कार्यशाला मे बूथ लेबल अध्यक्षों ,एजेंटों एंव पार्टी कार्यकर्ताओं का अपने अपने बूथ्थों को मजबूत बनाने के गुर सिखाये गये।
रविवार को ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर के चीफ कार्ट मैदान मे आयोजित मेरा बूथ मेरा गारव प्रशिक्षण शिविर कार्यशाला मे मास्टर ट्रैनर चंदन कुमार राय एंव विजय द्वारा विधानसभा प्रतापनगर के 148 बूथ लेबल अध्यक्षों , एजेंटों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने अपने बूथों पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए साशल मीडिया का अधिक अधिक प्रयोगग करने पर जार दिया गया। कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का चाहिये कि वे कांग्रेस पार्टी के उल्लेखनीय कार्यों एंव गतिविधियों को साशल मीडिया एप मे इंगित कर अधिक अधिक लोगो तक पहुंचाने का कार्य करें ।
प्रशिक्षण शिविर मे माजूद पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल मे प्रतापनगर विधानसभा का विकास 20 साल पीछे चला गया है, जिसका सबक भाजपा को जनता 2022 के विधानसभा चुनाव मे देगी। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ता भाजपा के पांच वर्षों के निराशाजनक कार्यकाल एंव जनविराधी नीतियोंको घर घर ले जायें, ताकि कांग्रेस पार्टी को हर बूथ पर मजबूत बनाने का आहवान किया।
जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर तैयारी करनी हागी तथा भाजपा की कुनीतियों से लोगों को अवगत कराते हुये कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना हागा । प्रशिक्षण शिविर मे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कपिल जोशी , ब्लाक अध्यक्ष सब्बल सिह राणा ,ब्लाक उपाध्यक्ष सौरभ रावत, थालधार ब्लाक अध्यक्ष भरत सिह बुटोला ,मान सिह राैतेला , पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल, क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर , नरेंद्र राणा, धूम सिह रांगड , दयाल सिह सजवाण , पुरूषात्तम पंवार, राजीव पंवार, प्रवीण पंवार, शूरवीर भंडारी रणदीप पंवार, विशन सिह कैंतुरा ,विशन सिह बिष्ट ,कैल्श कंडियाल अर्जुन रावत ,आदि माैजूद थे।