नारायण बगड़। कर्णप्रयाग जा रही कार गहरी खाई में जा गिरने से एकयुवक घायल हो गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने घायल युवक को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
मंगलवार को पुलिस चौकी को सूचलना मिली कि नल गांव के पास एक अल्टो कार खाई में गिरी है। सूचना पर गोचर से उप निरीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व मे रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
रेस्क्यू टीम को ज्ञात हुआ कि अाल्टो कार कर्णप्रयाग की ओर जा रही थी। जिसमे एक युवक सवार था। रास्ते मे नल गांव के पास वहान अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई मे गिर गई।
टीम द्वारा खाई मे उतरकर घायल व्यक्ति प्रमोद सिंह बिष्ट पुत्र आनन्द सिंह निवासी ग्राम धनततोली नारायण बगड चमोली को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकार 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।