प्रतापनगर। कांग्रेस पार्टी के घर घर संपर्क अभियान के तहत प्रतापनगर के पूर्व विधायक बिक्रम सिह नेगी ने पट्टी रौणद रमोली के ल्वारखा ,पनियाला , नाग ,गैरी , बागी ,खेतपाली , भरपूर ,पुजारगांव आदि का भ्रमण कर जनसंपर्क किया ।
जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक नेगी ने गांव गांव मे पूर्व सैनिकों , पूर्व सैनिकों के परिजनों , शहीदों की वीरनारियों वृद्धों उवं महिलाओं का शाल भेंट कर सम्मान किया जनसंपर्क के दौरान भाजपा एंव अन्य दलों से जुडे कई क्षेञवासियों ने पूर्व विधायक नेगी द्वारा प्रतापनगर को ओबीसी घोषित करने ,पालीटेक्निक आईटीआई जैसे संस्थाना आदि विकास से प्रभावितहोकर मिशन 2022 मे कांग्रेस को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
नेगी ने कहा कि उनके द्वारा क्षेञ के विकास मे किसी भी प्रकार कमी नही की गयी और न ही करेंगे उन्होंने सभी कांग्रेस सत्ता मे ही विकास के नये आयाम स्थापित करेगी । भ्रमण के दौरान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, शूरवीर भंडारी, जय सिह चौहान , ग्यान सिह रावत, मनभावन बगियाल, आदि मौजूद थे।