
देहरादून। पूर्व मंत्री दिनेश धनै के संपर्क में जो दिनेश लाल है वह कांग्रेस नेता नहीं है बल्कि कोई और है कल कई न्यूज पोर्टल ने जिला पंचायत सदस्य रहे कांग्रेस नेता दिनेश लाल को जनएकता पार्टी के दिनेश धनै के संपर्क में होने की बात कही थी दावा किया गया था कि दिनेश लाल कांग्रेस का टिकट ना मिलने के स्थिति में जनएकता पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन आज दिनेश लाल ने सामने आकर इन खबरों को गलत बताया।
कांग्रेस नेता दिनेश लाल का कहना है कि वह कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता है वह जिला पंचायत सदस्य रहें हैं और अब पार्टी से विधायक का टिकट मांग रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से उन्हें टिकट देने का भरोसा भी दिया जा रहा है उनका कहना है कि कुछ लोगों ने साजिशन उन्हें दिनेश धनै के संपर्क में बताया गया, जबकी एैसा नहीं है। उनकी धनै से टिकट के बाबत कभी कोई बाता ही नहीं हुई हो सकता है कि किसी और दिनेश लाल से दिनेश धनै के संपर्क हुए हों। उन्होंने कहा कि उनका नाम दिनेश धनै के साथ जोड़ना सरासर गलत है, यह शरारत उनकी छवी को कांग्रेस में खराब करने की नीयत से किया गया है। दिनेशलाल ने कहा कि वह केवल और केवल कांग्रेस के संपर्क में हैं। दिनेश लाल का दावा है कि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो वह निश्चित तौर पर पार्टी को जीत दिलायेंगे।