आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता,देहरादून के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशिष्ट शिविर का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।समापन समारोह में मुख्य अतिथि बी.एस.एफ.के डिप्टी कम्मानडेन्ट (सेवानिवृत्त)एम.एस. नेगी विशिष्ट अतिथि श्री रूप सिंह बिष्ट महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सतपाल सिंह साहनी एवं वरिष्ठ प्राध्यापिका दक्षा जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात NSS की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता नौटियाल के द्वारा सात दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा 5 स्वयंसेवियों अंतरिक्ष ,आर्यन, आयुष, प्रतीक व अनमोल को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा की सभी को राष्ट्रहित व समाज हित से जुड़े रहने का कार्य मन वचन और कर्म से करते रहना चाहिए।
शिविर के बौद्धिक सत्रों में श्री संजय अग्रवाल ,डॉ विजेंद्र लिंगवाल ,डॉ मधु थपलियाल, श्रीमती नीना रावत, सेवानिवृत्त डी.आई.जी (एस.एस.बी ) केशव डोभाल द्वारा स्वयंसेवी ओं को उद्यमिता, पर्यावरण संरक्षण ,लैंगिक समानता ,राष्ट्रीय सुरक्षा ,व्यक्तित्व विकास एवं समाज के उत्थान से जुड़ी महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक जानकारियां दी गई। समापन समारोह में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर अरुण अग्रवाल, डॉ यतीश वशिष्ठ , डॉ महेंद्र सिंह पवार ,डॉ ज्योति खरे, डॉ पूजा कुकरेती ,डॉ सविता वर्मा, डॉ अनीता चौहान ,डॉ मंजू कोगियाल, डॉ डिंपल भट्ट ,डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ शैलेंद्र कुमार डॉ सरिता तिवारी, डॉ अविनाश भट्ट, डॉ दयाधर दीक्षित आदि उपस्थित थे।