अपराधउत्तराखंड

लापता बालिका मिली, भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

कण्डीसौड। परीक्षा देने गयी मैंडखाल की एक छात्रा लापाता है हालांकी पुलिस ने उसे उत्तरकाशी से बरामद कर लिया है, उसे भगाने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

01 अप्रैल को तहसील कण्डीसौड, टिहरी गढ़वाल निवासी एक व्यक्ति द्वारा नायब तहसीलदार कंडीसौड़ को अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के 31-03-2022 को परीक्षा हेतु इंटर कॉलेज मैंडखाल में जाने परंतु परीक्षा केंद्र में नहीं पहुँचने तथा गुम हो जाने के दिये गए लिखित प्रार्थना पत्र पर राजस्व क्षेत्र कांडीखाल में मु० अ०सं०:- 01/2022 धारा 363/366A IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। अभियोग की विवेचना राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तान्तरित होने पर विवेचना कोतवाली नई टिहरी S.I कविता बर्थवाल के सुपुर्द की गयी।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए S.S.P टिहरी द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी के नेतृत्व में नाबालिग की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सघन सुरागरसी-पतारसी व मोबाइल सर्विलांस की मदद से गुमशुदा / अपहृता को दिनांक 10-04-2022 को ग्राम रस्टडी, जनपद उत्तरकाशी से अभियुक्त सुरजीत शाह पुत्र मदनलाल (19 वर्ष) निवासी ग्राम दडमली, पोस्ट कटखेट, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल के कब्जे से बरामद करते हुए अभियुक्त सुरजीत शाह उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जिस पर मा० न्यायालय द्वारा अभिक को 14 दिन न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार टिहरी निरुद्धकया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button