उत्तराखंडराजनीति

प्रदीम रामोला को मिलेगा राष्ट्रीय पंचायत पुरूस्कार

24 अप्रैल को प्रतापनगर के युवा प्रमुख को प्रधानमंत्री दिल्ली में करेंगे सम्मानित

टिहरी जनपद के विकासखंड प्रतापनगर के युवा ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला  काे पंचायताें के विकास कार्याें मे बेहतर प्रदर्शन करने पर भारत सरकार द्वारा राष्टीय पंचायत पुरूष्कार 2021 के लिए चयनित किया गया है श्री रमाेला काे प्रधानमंञी नरेंद्र माेदी द्वारा 24 अप्रैल काे दिल्ली मे राष्टीय पंचायत पुरूष्कार 2020-21 की नगद धनराशि एंव प्रशस्ति पञ से सम्मानित किया जायेगा आजादी के बाद आज पहली बार प्रतापनगर ब्लाक काे श्री रमाेला के नेतत्व मे राष्ट्रीय पंचायत पुरूष्कार  के लिए चयनित हाेने पर क्षेञ के विधायक बिक्रम नेगी सहित समस्त  जिला पंचायत सदस्याें ,क्षेञ पंचायत सदस्याें ,ग्राम प्रधानाें तथा  क्षेञीय जनता मे खुशी जाहिर की तथा भारत सरकार का आभार जताया विधायक विक्रम सिह नेगी ने ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला काे बधाई देते हुये कहा कि इस प्रकार के पुरूष्कार मिलने से निकट भविष्य मे पंचायत प्रतिनिधियाें का मनाेबल बढेगा तथा  पंचायताें के विकास कार्याें मे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी  बता दें कि वर्ष 2011- 12 से भारत सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शशक्तिकरण पुरूष्कार याेजना की शुरूआत की गयी थी जिसमे ग्राम पंचायताें के कार्याें मे बेहतर कार्य करने वाले जिला पंचायताें , विकासखंडाें एंव ग्राम पंचायताें काे पुरूष्कृत किया जाता है इसी कडी मे वर्ष 2020- 21 के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शशक्तिकरण राष्टीय पंचायत पुरूष्कार मे भारत सरकार द्वारा प्रतापनगर ब्लाक का चयन किया गया है प्रधानमंञी नरेंद्र माेदी 24 अप्रैल काे नई दिल्ली मे राष्टीय पंचायत पुरूष्कार की नगद धनराशि एंव प्रशिस्त पञ देकर प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला काे पुरूष्कृत करेंगे प्रतापनगर ब्लाक काे राष्टीय पंचायत पुरूष्कार के चयनित करने पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने भारत सरकार का आभार जताया आैर कहा कि ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हाेने के उपरांत से अब तक वे लगातार पंचायताें के छाेटे से छाेटे  सामाजिक ,सांस्कृतिक , धार्मिक ,एंव सार्वजनिक विकास कार्याें सहित गांवाें के अन्य जरूरतमंद विकास कार्याें के लिए लगातार संघर्षरत हूं   जिसका परिणाम है कि आज राष्टीय पंचायत पुरूष्कार के लिए मेरे विकासखंड का चयन हुआ है खुशी जाहिर करने वालाें मे जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल, संजू देवी रांगड , रीता राणा, ज्येष्ट प्रमुख कामना देवी, कनिष्ट प्रमुख संगीता देवी, क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर, संगीता देवी,  प्रधान संगठन के अध्यक्ष लाेकपाल कंडियाल, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली , चंद्रवीर रावत, गाेविंद रावत, सुमेर सिह रावत, गाैरी लाल, आदि शामिल है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button