आप में से कितने लोग इस महिला को जानते , पहचानते हैं। इनका नाम स्वाति है । दो महीने पहले तक जिन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट से आस्ट्रेलिया की यात्रा की होगी वो पहचान लेंगे। ये एयर इंडिया की बोइंग 777और ,787 में लम्बे समय तक फ्लाइट अटेंडेंट थीं।
हां आपकी जानकारी के लिए बता दू , इनके पिता हाई प्रोफाइल व्यक्ति हैं। लेकीन कभी भी इनकी वास्तविक पहचान इन्होंने भी उजागर नही किया, चुपचाप अपनी नौकरी पुरी दक्षता से करती रहीं।
दो महीने पहले जब एयर इंडिया का स्वामित्व ” टाटा ” को मिला , और इनके प्रोफाइल की जानकारी टाटा मैनेजमेंट को हुई , तब इनकी सुरक्षा को ध्यान करते हुये चुपचाप इनका ट्रांसफर इंटरनल अफेयर ऑफिस एयर इंडिया में कर दिया गया।
इनका पूरा नाम जानकर आप चौंक जायेंगे, जी हां…. इनका पूरा नाम स्वाति कोविन्द है। वर्तमान राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविन्द की पुत्री … स्वाती कोविन्द ।