
टिहरी : रविवार को वन वीट अधिकारी संघ शाखा टिहरी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नवनियुक्त वन आरक्षियों को संघ की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।बैठक मे वन वीट अधिकारीयों की अनेक समस्याओ पर मंथन किया गया।जिसमे वन दरोगा सीधी भर्ती से वन वीट अधिकारीयों के भविष्य पर पड़ रहे कुप्रभाव, मृतक आश्रितो को सीधे वन दरोगा पद पर नियुक्ति का विरोध, वर्ष में एक माह का अतरिक्त वेतन, वन चौकियों के बदले आवास भत्ता ना काटा जाने सम्बंधित समस्याओ पर चर्चा की गई।
बैठक में लक्ष्मण सिंह सजवाण प्रांतीय संगठन मंत्री गढ़वाल, दिवाकर मंमगार्ड अध्यक्ष बनवीट अधिकारी संघ, गौरव डोभाल उपाध्यक्ष, प्यारे उनियाल महामन्त्री, सुरेश चन्द्र पैन्यूली, सुरेन्द्र प्रताप कोषाध्यक्ष आजाद पंवार , नीलम, किरन, अंजली, कविता,रीना, उम्मेद सिंह, वीरेंद्र सिंह, हीरा, मनीष, पदम सिंह, रामदयाल, पदम दास, शशिभूषण, उत्तम सिंह, विवेक, संजय रौथाण, संजय खनका आदि उपस्थित रहे।