उत्तराखंड के सुदूर पहाड़ी जिलों मे जहाँ बीमार, रोगी व प्रसूताओं के लिए समय पर एम्बुलेंस की व्यवस्था नही हो पाती है वहीं राज्य की मंत्री एक विभागीय कार्यक्रम के तहत उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ तक अकेले स्टेट प्लेन द्वारा पहुँचती है।
सत्ताधारी लोग जयकारा मे लगे है और बुद्धिजीवी लोगों ने ऐसे हस्तक्षेपों को स्वीकार करना मजबूरी बना दिया है। राज्य आर्थिक मामले मे दिन ब दिन पिछड़ता जा रहा है, कर्ज के बोझ तले GDP गिरती जा रही है लेकिन मंत्री जी की हनक बदस्तूर जारी है।