राजधानी देहरादून में अपर गढ़वाल कालोनी सामुदायिक भवन में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से हिमालय क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं विकास हेतु उत्तराखंड की गलोबन मिशन संस्था के द्वारा एक दिवसीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राम सुन्दर नौटियाल ने किया।
इस आयोजित सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम समारोह में “सैंय्या भए कोतवाल अब डर काहे का ” प्रसिद्ध लोकोक्ति कहानी पर आधारित नाटक का बहुत ही सुंदर मंचन, कलाकारों के द्वारा किया गया। मंचन की बेहतर प्रस्तुति से दर्शकों ने वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर गढ़ संस्कृति के गीत की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के संस्कृति प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सह संयोजक श्री दिगपाल रमोला सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी दिखी।