अल्मोड़ा। उपपा नेता जगदीश की निर्मम हत्या पर सरकार की चुप्पी के खिलाफ़ जनता में आक्रोश के चलते 27 सितंबर को आंखें खोलो चुप्पी तोड़ो रैली को सफल बनाया जाएगा।
उपपा नेता जगदीश हत्याकांड के ख़िलाफ़ 27 सितंबर को अल्मोड़ा में आयोजित हो रही आंखें खोलो, चुप्पी तोड़ो रैली की तैयारी के लिए आज आयोजकों ने नगरपालिका अल्मोड़ा में बैठक की और समाज के सभी वर्गों से इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की तथा कहा कि उत्तराखंड के तमाम क्षेत्रों से लोग इस रैली में भाग लेंगे।
यहां आयोजित बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए वक्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा शहर व अनेक क्षेत्रों में पर्चे, पोस्टर व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जन संपर्क के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। आयोजकों ने तमाम संवेदनशील लोगों से अपने अपने स्तर से आर्थिक सहयोग व भागीदारी की अपील की। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने यहां कहा कि सरकार व जन प्रतिनिधियों की चुप्पी उनकी असंवेदनशीलता व चरित्र को उजागर कर रही है जिसके ख़िलाफ़ सामाजिक राजनीतिक जनसंगठनों व संवेदनशील लोगों को एकजुट होकर आंखे खोलो, चुप्पी तोड़ो रैली को सफल बनाने में सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में आयोजित होने वाली यह रैली निश्चित रूप से उत्तराखंड के सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य को बदलने का काम करेगी।
इस बैठक में एड. जीवन चन्द्र, एड. नारायण राम, एड. गोपाल राम, महिला समिति की एड. भावना जोशी, रमा पंत, डीवाईएफआई के युसुफ तिवारी, श्रीमती आनंदी वर्मा, हीरा देवी, सरिता मेहरा, अनीता बजाज, हेमा पांडे, पान सिंह बोहरा, एड. मनोज पंत, राजू गिरी, उत्तराखंड छात्र संगठन की भारती पांडे, भारती पांडे आदि लोग शामिल रहे।
|
|